लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन बनी “The Burning Train”, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन बनी “The Burning Train”, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

 

न्यूज़ नेटवर्क, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गरीब रथ ट्रेन के एक कोच में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पूरे कोच से आग की लपटे बाहर को आने लगी। गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब अंबाला से करीब आधा किलोमीटर आगे सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची, तभी एक डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा।

 

यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेलवे कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और अग्निशमन दल ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया। अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। रेलवे विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *