जालंधर : पानी की किल्लत से परेशान इलाका निवासियों ने किया रोड जाम,जाने कहां

0

जालन्धर 18 जुलाई (ब्यूरो) : पिछले एक हफ्ते से पेयजल की किल्लत से परेशान इलाका निवासियों ने आज सड़क जाम कर दी। लोगो का कहना है कि करीब एक हफ्ते से कपूरथला रोड स्थित पंजपीर कॉलोनी के निवासियों का गुस्सा आज उस समय चरम सीमा पर पहुंच गया। जब एक सप्ताह से पानी ना आने को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। इसके बाद जमकर निगम परशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

इलाके की महिलाओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पूरे इलाके के लोग परेशान है। इस संबंध में कई बार प्रशासन से लेकर राजनीतिक लोगो से भी इसकी शिकायत कर चुके है।

 

लेकिन किसी ने भी इस और कोई ध्यान नही दिया है। जिससे मजबूर हो आज हमे यह कदम उठाना पड़ा है। इलाके के लोगो को पानी की समस्या के चलते दूर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इलाके की महिलाओं ने कहा कि जल्द इस समस्या का हल न किया गया तो संघर्ष और तेज किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here