जालंधर 16 मार्च (ब्यूरो) : मान सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा शहरी की तरफ से आज सभी 17 मंडलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए गए। मंडल 5 में रामा मंडी में वरिष्ठ भाजपा नेता स. अमरजीत सिंह अमरी की अगुवाई में भाजपाइयों ने सरकार को कोसा। इस दौरान स. अमरी ने उपस्थित भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार 3 साल में बिल्कुल फेल सरकार साबित हुई है।
इस सरकार ने न तो पंजाब में सही ढंग से कानून व्यवस्था बहाल की और न ही चुनाव में किए वादे पूरे किए। आज तक न तो पंजाब की माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए मिले और न ही पंजाब अपराधमुक्त हो सका। उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास केवल और केवल भाजपा के हाथों में सुरक्षित है इसलिए जनता पूरी तरह से मन चुकी है कि 2027 में भाजपा को पंजाब की कमान सौंपी जाए।
अमरी ने सभी भाजपाइयों को आह्वान किया कि वे मान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलें क्योंकि जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से तंग आ चुकी है। इस अवसर पर पूर्व मंडल प्रधान राजिंदर शर्मा, चंदन रखेजा, शिवम शर्मा, गुरविंदर सिंह, वंदना, ईशादीप, गुरमीत सिंह, पूजा आदि भी धरने में शामिल थे।
