जालंधर : घर में बैठे व्यक्ति से मोबाइल छिनने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,एक का हाथ तो दूसरे का टूटा पैर,पुलिस के सामने गिड़गड़ाते हुए क्या बोले, देखें वीडियो

जालंधर 16 सितंबर (ब्यूरो) : शहर में बीते करीब एक हफ्ता पहले जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स के नजदीक तारा कॉम्प्लेक्स से घर में बैठे व्यक्ति से मोबाइल फोन को छीन फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने लूट का शिकार हुए लखविंदर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Video देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें साथ में पेज को Like And Follow करें

https://www.facebook.com/share/r/8jHTbD42D8B6CsjT/?mibextid=oFDknk

वहीं पुलिस ने रविवार को लेदर कॉम्प्लेक्स के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। जहां दो मोटरसाइकिल सवार युवकों पर शक हुआ। जिसके बाद उनको चेकिंग के लिए रोका तो उनकी तलाशी लेने के दीवान दोनो के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया जो उन्होंने वहां से लूट किया था। जिसके बाद उन दोनो को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया।

दोनो युवकों की पहचान आकाश निवासी गुलाबियां मोहल्ला बस्ती शेख व मुनीश उर्फ नन्ना निवासी मोचियां मोहल्ला बस्ती शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर इनके पास से कुल दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद किए है। पकड़े जाने के बाद इनमे से एक युवक की बाजू व दूसरे की टांग टूटी हुई है। पुलिस के सामने बस एक ही बात गिड़गिड़ा कर दोहरा रहे है कि गलती हो गई अगे तो नही करदे माफ कर दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *