जालंधर 17 मार्च (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के लम्मा पिंड फ्लाइओवर पर आज सुबह एक प्राइवेट बस और थार की टक्कर हो गई। जिसके बाद थार पलटियां खाती हुई सड़क की दूसरी साइड में जाकर गिरी। इस हादसे के बाद वहां हाइवे पर जाम लग गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में थार सवार दोनों युवक ठीक है।
मौके पर पहुंची पीसीआर टीम व सड़क सुरक्षा फोर्स ने गाड़ियों को साइड पर करवाकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद उन्होंने थाना रामामंडी में इस हादसे की सूचना दे दी।।
