जालंधर होशियारपुर रोड पर Thar की टक्कर से पूर्व सरपंच की मौत ,धू धू कर जली Thar,देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर होशियारपुर रोड पर Thar की टक्कर से पूर्व सरपंच की मौत ,धू धू कर जली Thar,देखें वीडियो

जालंधर 16 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालंधर के रामामंडी से होशियारपुर रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक काले रंग की Thar चालक ने एक एक्टिवा सवार पूर्व सरपंच को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसे घसीटता हुआ आगे तक ले गए। इस हादसे के दौरान पूर्व सरपंच की मौत हो गई। जबकि Thar सवार मौके से फरार हो गए। इस हादसे के बाद Thar में आग लग गई।

एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम भी। जिन्होने आग पर काबू पाया और मृतक के शव को अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की पहचान गांव नौली के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह के रूप में हुई है। जो रामा मंडी से वापिस अपने घर की तरफ जा रहा था और पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंचे SSF के एएसआई द्वारका दास ने बताया कि थार में परिवार भी सवार था। टक्कर के बाद थार चालक मौके से भाग गया। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। दोनो वाहनों को रोड से हटाया और ​ट्रैफिक को सही ढंग से चालू किया। थाना रामा मंडी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार की नंबर प्लेट से मालिक की पहचान कर रही है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में आग लगने से धमाका भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *