जी नेटवर्क 31 जनवरी (ब्यूरो) : राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा दौरान आज पश्चिम बंगाल में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है। इस दौरान राहुल गांधी उक्त कार में सवार थे। उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर से यह हमला किया गया।
जिस दौरान उनकी गाड़ी का पिछला शीशा भी टूट गया। बता दें कि यह हमला मालदा के हरिशचंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा ने बिहार से पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया।
वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि भीड़ में किसी ने पीछे से पत्थर मारा होगा। इस घटना के बाद भी पुलिस इस मामले को अनदेखा कर रही है।
अगर ऐसा ही पुलिस का कार्य रहा तो आगे भी बहुत कुछ हो सकता है। आज यह एक छोटी सी घटना हुई है। अगर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो आगे बड़ी घटना भी घट सकती है।