जालंधर : गाड़ी छीन भागे लुटेरे, GPS से ट्रेस कर व्यापारी ने किया पीछा,टक्कर में एक लूटेरे की मौत,पढ़े

जालंधर 23 फरवरी (सुखविंदर बग्गा) : शनिवार को जालंधर के लाडोवाली वाली रोड पर सरसों के तेल की बोतलों से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी के चालक से उसकी गाड़ी छीन कर लुटेरा फरार हो गया। जिसके बाद चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। गाड़ी के मालिक ने जीपीएस की लोकेशन देखकर गाड़ी का पीछा किया। लुटेरे गाड़ी को जालंधर अमृतसर हाईवे पर ले गए।

मकसूदां के पास स्थित वेरका मिल्क प्लांट के पास पीछा कर रहे गाड़ी मालिक ने अपनी महिंद्रा गाड़ी को देखा तो अपनी इनोवा गाड़ी उसके आगे लगा दी। लुटेरे जब यह देखा तो उन्होंने अपनी महिंद्रा गाड़ी से इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी। इनोवा गाड़ी पलट गई। लेकिन कुछ ही दूरी पर लुटेरों की महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी पलट गई, जिसमें एक लुटेरे की मौत हो गई। गनीमत रही के इनोवा गाड़ी चालक बच गया।

जानकारी देते हुए गाड़ी चालक आलोक ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी गाड़ी लेकर निकला। जिसके बाद दो एक्टिवा सवार युवक उसके पीछे लग गए। जब वह रस्ते में कुछ सामान लेने के लिए उतरा तो एक युवक उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपने मालिक को दी।

मालिक सुरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी रेलवे स्टेशन के पास मंडी में दुकान है। उनकी महिंद्रा गाड़ी का चालक सामान लेकर आ रहा था। तो दो लुटेरों ने लाडोवाली रोड पर उनसे गाड़ी छीन ली और फरार हो गए।

 

गाड़ियां पलटने के बाद हाईवे पर लगा जाम

जालंधर अमृतसर हाईवे पर वेरका मिल्क प्लांट के पास गाड़ियों की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गई। इस दौरान हाईवे की दोनों तरफ पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एस एस एफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) के एएसआई सतपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों गाड़ियों को हाईवे से हटवा कर जाम खुलवाया। सूचना मिलने पर थाना डीजल नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची और जान शुरू कर दी। पुलिस में शव को सिविल अस्पताल भिजवाया और उसकी पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए। वहीं दूसरे लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *