किसानों का ऐलान- कल 3 अक्टूबर को 22 जिलों के 35 जगहों पर रेल रोको आंदोलन,पढ़े

JALANDHAR PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 2 अक्तूबर (ब्यूरो) : किसान संगठनों ने एक बार फिर देश स्तर पर ट्रेन रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इस मामले को लेकर आज प्रेस वार्ता की गई। जिसमें किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर चल रहे धरने में एक किसान की मौत हो गई। जिसको लेकर 3 अक्टूबर यानी कल को पंजाब भर में 2 घंटे के लिए ट्रेन रोको आंदोलन का ऐलान किया गया है। पंधेर ने बताया कि ट्रेन दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे ट्रेने रोकी जाएंगी।

 

 

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पंजाब के 22 जिलों में 35 जगहों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा बाहरी प्रांतों में भी आंदोलन जोर पकड़ रहा है। वहीं किसानों द्वारा 2 घंटे रेलवे ट्रैक रोकने से यातायात पर काफी असर देखने को मिलेंगा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

पंधेर ने कहा कि सीजन 2021-22 में फगवाड़ा मिल द्वारा किसानों की बकाया राशि 28 करोड़ रुपए जोकि कानून के तहत 14 दिनों में दी जानी थी। उसे सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया। उन्होंने मांग की है कि किसानों को 28 करोड़ रुपए ब्याज सहित किसानों को दिए जाएं। इस दौरान पंढेर ने कहा कि किसानों की अन्य गन्ना मील की ओर से 15 करोड़ रुपए बकाया राशि पड़ी हुई है, उसे भी तुरंत जारी किया जाना चाहिए। गन्ने की उत्पादन लागत कीमत को लेकर पंधेर ने कहा कि सरकार को हर हाल में किसानों को गन्ने की उत्पादन लागत कीमत में गन्ने के दामों में बढ़ौतरी करें।

 

वहीं पंधेर ने पंजाब की मंडियो में धान की फसल को लेकर कहा कि धान की फसल खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत इस पर फैसले करते हुए किसानों के प्रत्येक धान को उठाने वाले वायदे को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब अनाज की फसल की बिजाई का समय नजदीक आ रहा है तो रिवायती तौर पर हर बार की तरह डीएपी खाद की लगातार ब्लैक और जाली रूप में मार्किट में आना कार्पोरेट एंजेसियों को बल देना प्रयतीत होता है। उन्होंने कहा कि सरकार डीएपी खाद के साथ हो रही टैगिंग को तवज्जों देकर सही दामों पर डीएपी खाद किसानों को मुहैय्या करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *