धार्मिक संस्थानों को प्रसाद के रूप में बांटने चाहिए पौधे : डॉ सूफ़ी राज जैन

0

होशियारपुर 3 जुलाई (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर में मानसून के मौसम में पेड़ लगाने का महोत्सव निरंतर जारी है जिसके तहत पूरे देश मे पिछले दिनों में 11000 पौधे लगाए जा चुके है। जिसमे देश के अलग अलग राज्यों के सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के प्रधान व सदस्यों ने पौधे लगाए हैं। ऐसे ही सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर होशियारपुर द्वारा एक पहल की गई है।

 

जिसके तहत मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में पौधे दिए जाएंगे। डॉ सूफी राज जैन जी ने कहा कि ये पर्यावरण, ये सृष्टि हमारी मां है और इसका संरक्षण हमारा पहला नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। इस समय बहुत से लोग व संस्थाए ऐसी है जो पौधे तो लगा रही है लेकिन उनका ध्यान नहीं रख पा रही है। पौधे लगाने को एक आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम बनाने कि मेरी यही सोच हैं कि जिस तरह लोग मंदिर आदि से मिलने वाले प्रसाद को जैसे संभालकर रखते है उसका आदर और सम्मान होता है वैसे ही पौधों की भी देखभाल करें।

 

मेरी बाकी सभी धार्मिक संस्थाओं से भी यही गुज़ारिश है कि वह भी प्रसाद के रूप में पौधे बांटे जिससे हम मिलकर पर्यवरण की रक्षा करें और यह हमारा पहला नैतिक कर्तव्य भी है। इस मौके पर डॉ सूफी राज जैन, दिव्या जी के साथ सभी एक्सिक्यूटिव मेंबर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here