जालन्धर : रविवार को गर्मी के साथ सताएगी बिजली,सुबह 9 से 4 व 10 से 3 बजे तक बंद रहेंगे बिजली,जाने कौन से इलाके होंगे प्रभावित

0

जालन्धर 10 जून (ब्यूरो) : जहां एक तरफ अब गर्मी बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी और बिजली भी प्रभावित हो रही है।जहां आज का तापमान 42 डिग्री तक है। वहीं काल त तापमान भी 42 पार करेगा। जिसके चलते गर्मी के साथ साथ जालन्धर वसियो को रविवार बिजली कट से भी गुजरना पड़ेगा।जिसके चलते रविवार को रिपेयरिंग के चलते सुबह 9 से 4 तथा सुबह 10 से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। निम्नलिखित इलाको की लिस्ट नीचे दी गई है।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहने वाले इलाके

S/Stn 66KV टांडा रोड,

एस/एसटीएन 132KV काहँनपुर,

जी.टी. सड़क, औद्योगिक क्षेत्र, गौशाला रोड, ट्रिब्यून, बुलंदपुर रोड, धोगरी रोड, नूरपुर, कोटला रोड, थ्री स्टार कालोनी, शेखे गांव कोटला, नागल सलेमपुर, रावली, रायपुर एपी, टेलब्रो, पठानकोट रोड, औद्योगिक क्षेत्र आदि।

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहने वाले इलाके

रंधावा मसंदा पेट्रोल पंप के पीछे के उद्योग, स्वर्ण पार्क, बुलंदपुर रोड गदाईपुर पर उद्योग, संजय गांधी नगर, दादा कॉलोनी, फोकल प्वाइंट में बाबा विश्वकर्मा मंदिर के पास उद्योग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here