रोजगार की तलाश होगी पूरी,व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे,जाने आज का राशिफल

मेष (Aries)
आज कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घटित होगी जिससे आपका कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी व्यापारिक योजना को आप गुप्त रूप से अमल में लाएं. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. भूमि ,भवन ,वाहन आदि के विक्रेता से धन लाभ होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

उपाय :- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृषभ (Taurus)
आज कोई बुरा समाचार सुनने को मिल सकता है. आपकी बेरोजगारी आपको बेहद दुख एवं कष्ट देगी. वाहन मार्ग में अचानक खराब हो सकता है. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण भारी तनाव और झगड़ा हो सकता है. कार्य क्षेत्र में बॉस से अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में भाग दौड़ अधिक रहेगी.

उपाय :- बुध मंत्र का 108 बार जाप करें.

मिथुन (Gemini)
आज सुबह से ही व्यर्थ दौड़ एवं तनाव की स्थिति रहेगी. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. व्यापार में विघ्न बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. भोग विलास में रुचि अधिक रहेगी. किसी प्रियजन से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. नौकरी में आपको पद से हटाया जा सकता है. नौकरी में कहीं दूर आपका स्थानांतरण हो सकता है.

उपाय :- रोजाना शुक्र देव की पूजा करें और शुक्र मंत्र का स्फटिक की माला पर 108 बार जाप करें.

कर्क (Cancer)
आज रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने अधीनस्थ से शुभ समाचार मिलेगा. कला व अभिनय की दुनिया में आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है.

उपाय :- आज शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पांच बार पाठ करें.

सिंह (Leo)
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा शासन सत्ता की सहयोग से दूर होगी. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपकी मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति की योग बनेंगे. नौकर चाकर वाहन आदि का सुख बढ़ेगा.

उपाय :- आज ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

कन्या (Virgo)
आज आपका मन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. किराना व्यापार से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.

उपाय :- आज आप भीगी मूंग का दान करें.

तुला (Libra)
आज घर मकान को लेकर कुछ समस्या आ सकती है. यदि आप किराए के मकान में रहते हैं तो मकान मालिक को आपसे मकान खाली करने को कह सकता है. यदि आप अपने मकान में रहते हैं तो पुराना मकान खाली कर नए मकान में जा सकते हैं.

उपाय :- आज ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का तुलसी की माला पर 108 बार जाप करें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नाना पक्ष से मनोवांछित उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से सहयोग व सानिध्य मिलेगा. व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा.

उपाय :- आज मिट्टी के बर्तन को शहद से भरकर वीराने में दबाएं.

धनु (Sagittarius)
आज कार्यक्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. अचानक भाग दौड़ बनी रहेगी. किसी सहयोग से अकारण मतभेद हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार करने के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है.

उपाय :- आज माता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

मकर (Capricorn)
आज दिन की शुरुआत तनाव एवं व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. प्रेम संबंध में यदि कोई खतरा हो तो आप कोई जोखिम न ले. अन्यथा आपके साथ मारपीट हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अपना मन लगाएं.

उपाय :- आज प्रत्येक कार्य को मीठा खाकर व जल पीकर करें.

कुंभ (Aquarius)
आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में किसी परिजन का सहयोग मिलेगा. उच्चाधिकारी से घनिष्ठ बढ़ेगी.

उपाय :- आज कांसे के बर्तन का दान करें.

मीन (Pisces)
आज कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी प्रिय मित्र से भेंट होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक धन संपत्ति विवाद सुलझ जाएगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

उपाय :- आज श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी की आराधना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *