जालंधर के इस इलाके में gym के बाहर 18 वर्षीय नौजवान का कत्ल, देखें वीडियो

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर के इस इलाके में gym के बाहर 18 वर्षीय नौजवान का कत्ल, देखें वीडियो

जालंधर 31 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर महानगर में क्राइम ग्राफ थामने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब जालंधर वेस्ट के इलाके में 18 वर्षीय नौजवान के कत्ल का मामला सामने आया है। जहां जिम के बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। कत्ल के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात को बस्ती शेख इलाके में जिम के बाहर खड़े एक युवक की अन्य युवाओं द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा युवक के पेट में चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान राहुल 18 वर्षीय निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सूचना मिलने के बाद एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह और थाना प्रभारी साही चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया 18 वर्षीय राहुल को कुछ युवक घर से बुलाकर देर रात 12 बजे ले गए। जिसके बाद दशहरा ग्राउंड के पास जिम के बाहर देवर का मर्डर कर दिया।

वहीं बच्चे की मां ने कहा कि उक्त हमलावारों ने बेटे पर हमला करने के बाद उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। घायल राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल के जीजा लालाराम ने बताया कि उसे देर रात 1 बजे फोन आया कि राहुल पर चाकू से हमला नौजवानों द्वारा किया गया। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *