जालंधर : पुलिस ने सुलझाई Murder केस की गुत्थी,इस वजह से दोस्तों ने ही की थी हत्या, देखें वीडियो

जालंधर 7 मार्च (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के देहात क्षेत्र में स्थित लम्मा पिंड चौक से होशियारपुर रोड पर स्थित शेखें गांव में तीन प्रवासी युवकों द्वारा एक अन्य प्रवासी का कत्ल कर दिया गया था। जिसके चलते वीरवार की सुबह को शेखे फ्लाईओवर के पास उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को मिले सुराग के बाद पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया। इनकी पहचान अक्षवर उर्फ विक्रम,शिव कुमार और विरु तीनों निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए Ssp देहात गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना मकसूदां की पुलिस को वीरवार शेखे गांव के पास एक खून से लटपट लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को मिले सुराग के बाद पुलिस ने जल्द ही इस हत्या में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक राकेश और यह तीनों आरोपी आपस में दोस्त है। और एक साथ काम करते थे।

 

उन्होंने बताया की हत्या का कारण मुख्य आरोपी विक्रम कोई शक था कि मृतक ने उसके पारिवारिक सदस्य के साथ छेड़छाड़ की थी। इसको लेकर उसके मन में शक पैदा हो गया। इसके बाद बुधवार की रात को विक्रम और उसके अन्य दो दोस्त जिन्होंने पहले फोन करके राकेश को बुलाया उसके साथ शराब पी और बाद में उसका कत्ल कर दिया। यह चारों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। Ssp ने बताया कि इनको अदालत में पेश कर रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *