मेष (Aries)
आज कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी. राजनीति में आपके विरोधी परास्त होंगे. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी.
उपाय :- आज श्री गणेश जी को धनिया चढ़ाएं और थोड़ा सा प्रसाद के रूप में खा कर जाएं.
वृषभ (Taurus)
आज कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आप हर स्थिति में अपने कार्यों के प्रति गंभीरता बरतें. रुके हुए कुछ कार्य सिद्ध होने की संभावना है. संयम बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में संबंध में जल्दबाजी में बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. पूजा व जप के पश्चात सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन सुखदायक और उन्नति दायक है. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है. भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें.
उपाय :- अपने नौकरों एवं मजदूरों को वस्त्र भोजन एवं धन आदि देकर उन्हें प्रसन्न रखें.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सामान्य सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. किसी के बहकावे में न आए. विरोधियों से सावधानी पूर्वक व्यवहार करें.
उपाय :- आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
सिंह (Leo)
आज नवीन व्यापार शुरू करना लाभदायक रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. किसी प्रियजन के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. नवनिर्माण संबंधी कार्य में प्रगति होगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा.
उपाय :- आज श्री गणेश जी की आराधना करें. लड्डू का भोग लगाएं.
कन्या (Virgo)
आज कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य जब तक पूरा ना हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा काम बिगड़ सकता है. अपनी समस्याओं को अधिक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में संघर्ष बहुत बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ उलझन में न पड़े.
उपाय :- आज सरस्वती वंदना पढ़ें.
तुला (Libra)
आज अपने महत्वपूर्ण कार्य के बारे में विरोधी पक्ष को न बताएं. वे आपकी योजनाओं में बाधा डालेंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से अपने मन को कार्य में व्यस्त रखने की कोशिश करें.
उपाय :- आज स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक करें. और भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्यक्षेत्र में जोखिमपूर्ण कार्य करने में सफल होंगे. व्यापार में कड़ा परिश्रम लाभकारी सिद्ध होगा. सहोदर बहन भाइयों का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे.
उपाय :- ॐ श्री वात्सल्य नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. गलत कामों से दूर रहे.
धनु (Sagittarius)
आज रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. कला, अभिनय, लेखन कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. किसी पुराने मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. जेल से मुक्त होंगे.
उपाय :- पीपल का पेड़ लगाए.
मकर (Capricorn)
आज दिन की शुरुआत अत्यधिक शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में विस्तार करने की योजना सफल होगी.
उपाय :- साबुत हल्दी की गांठ पीले कपड़े में बांधकर दाएं बाजू में बांधे.
कुंभ (Aquarius)
आज बैंक में जमा पूंजी में वृद्धि होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार में किसी परिजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी की तलाश में दूसरे शहर जाना पड़ सकता है.
उपाय :- हरि मंत्र का 108 बार जाप करें.
मीन (Pisces)
आज दिन की शुरुआत भारी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधा आ सकती है.गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा. भोग विलास सामग्री पर अत्यधिक धन व्यय करेंगे. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी में झूठा आरोप लग सकता है.
उपाय :- श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें.
