जालंधर के इस इलाके में महिला तस्कर के घर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

0

जालंधर 30 मार्च (ब्यूरो) : नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत लगातार पुलिस द्वारा तस्करों की इमारत पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वही आज रविवार को नकोदर के अधीन आते गांव पासला में एक महिला तस्कर की इमारत पर देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया। महिला की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के रूप में हुई है।

 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रूरल गुरमीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले रूड़का कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर 3.30 मरले की जगह में अवैध इमारत बनाई हुई थी। बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इमारत को ध्वस्त किया गया। एसएसपी ने यह भी बताया कि महिला और उसके पति के खिलाफ 6 मामले दर्ज है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों सहित एक मर्डर का केस भी दर्ज है।

 

महिला घर से फरार चल रही है। देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किया है। वहीं युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार तस्करों के खिलाफ उनके द्वारा सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है।

दूसरी और गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि पंचायत की जगह पर एक परिवार ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। उन्होंने कहा कि आज से चार पांच महीने पहले जब नई पंचायत बनी थी। तो इस इमारत को लेकर बीडीपीओ को शिकायत दी थी कि इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। इसके बाद बीडीपीओ ने देहात पुलिस की मदद से आज इस इमारत पर कार्रवाई करते हुए इसको ध्वस्त करवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here