होशियारपुर 31 मार्च (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में चैत्र नवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. सूफी राज जैन, संस्थापक, सरव धर्म ख्वाजा मंदिर, होशियारपुर, पंजाब, और दिव्या जी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ की आराधना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
मंदिर में भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन ने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और शक्ति का अनुभव कराया।
माँ दुर्गा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और उनका जीवन मंगलमय हो!
