जालन्धर 17 जून (ब्यूरो) : बीते दिनी लुधियाना में गैस लीक होने से कई लोगो की जान चली गई थी। जिसके बाद शुक्रवार शाम को जालन्धर के लाडोवाली रोड पर स्थित न्यू दशमेश नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब मेन रोड पर सूरज कोल्ड स्टोर नाम की बर्फ बनाने वाली फेक्टरी से शाम करीब 7 बजे गैस लीक होने लग गई। जिससे इलाके के लोगो की आंखों में जलन के साथ साथ सांस लेने में भी दिक्कत परेशानी आने लग पड़ी।इस हादसे में कुव्ह लोगो की तबियत भी खराब हुई है।
हर दूसरे दिन होती है फेक्ट्री से गैस लीक : इलाका निवासी
इलाका निवासी कंवलजीत सिंह ने कहा कि हमारे मोहल्ले में आए दिन इस फैक्ट्री से गैस लीक होती रहती है। यह गैस इतनी खतरनाक होती है कि किसी की भी जान जा सकती है। इस बारे में डिप्टी कमिश्नर व डीसीपी को शिकायत दी है। लेकिन इस और कोई उचित करवाई नही की जा रही।
क्या कहा फैक्ट्री मालिक ने…
इस मामले को लेकर जब फैक्ट्री मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फैक्टरी से गैस लीक नही होती। गटर की ब्लॉकेज के साथ यह गैस लीक होती है।
मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी ने कहा कि गैस लीक होने से कोई भी जानी नुकसान नही हुआ है। दमकल विभाग ने मौके ओर पहुंच जल्द इस गैस लीक की समस्या को हल कर दिया।