जालंधर 13 फरवरी (ब्यूरो) : आज के समय में अच्छा जिगरी दोस्त भी सबके नसीब में नहीं होते। कब किसकी नियत कहां बिगड़ जाए किसी को नहीं पता। ऐसा ही एक मामला जालंधर के रहने वाले युवक के कत्ल का सामने आया है। जोकि करीब 2 महीने पहले ही विदेश से अपने घर वापस लौटा है। जिसका उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान जालंधर के थाना लोहिया के गांव कुतबेवाल के रहने वाले जसविंदर के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक जसविंदर सिंह के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा है। जिसकी एक बेटी भी है। वह करीब 2 महीने पहले ही विदेश से वापस आया। बुधवार की रात को करीब 9:30 बजे मेरे भाई के दोस्तों ने पहले उसे फोन किया जिसके बाद उसे घर से अपने साथ कोई जरूरी काम का कह कर साथ ले गए।
उनके जाने के कुछ समय बाद हमारे किसी अन्य रिश्तेदार का फोन आया, जिसने यह बताया कि जसविंदर के दोस्तों का फोन आया है और उन्होंने कहा आपके लड़के जसविंदर सिंह को तेजधार हथियारों के साथ घायल कर दिया है। आकर उसे ले जाइए। इसके बाद हम घर से निकले और कई जगह उसे तलाश में लग गए। क्योंकि उन्होंने हमें सही जगह नहीं बताई थी जिसकी वजह से हमें जसविंदर को ढूंढने में काफी दिक्कत परेशानी आई।
लेकिन कुछ समय बाद कपूरथला जिला के जब्बोवाल रोड पर सड़क से अंदर के और जाते हुए एक मोटर के पास हमें खून से लथपथ जसविंदर मिला। जिसको वहां से लेकर तुरंत इलाज के लिए सुलतानपुर लोधी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने करीब 1 घंटे तक उसका इलाज किया। लेकिन खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने कहा है कि उक्त दोस्तों ने ही इसका कत्ल कर इसको वहां छोड़ गए।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।
