जालंधर 25 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के किशनपुरा इलाके से अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मोटरसाईकिल पर आए युवकों ने गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना के बाद युवक अपना बाइक छोड़ हथियार दिखा अन्य व्यक्ति की एक्टिवा लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ढाबे पर काम करने वाले आकाशदीप ने बताया कि वह समान लेकर वापिस अपने ढाबे पर जा रहा था। कि तभी बाइक सवार तीन युवक आए। जिसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि दूसरा लड़का कहां है। मैने जब पूछा के कौन हो तुम तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हे मार देंगे। जिसके बाद वह मारते मारते साइड पर ले गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन फायर किए। जिसके बाद वह अपना बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए।
मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि आकाशदीप से बातचीत की जा रही है। उसके बयान लेकर मामले को दर्ज कर करवाई की जाएगी।
