जालंधर : कार सवार व्यक्ति ने तोड़ा बिजली का खंभा,लटकती तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस,देखें CCTV

जालंधर 1 अप्रैल, (ब्यूरो) : सोमवार की देर रात को जालंधर के मॉडल टाउन में एक तेज रफ्तार कार सवार बिजली के खंभे को टक्कर मार कर फरार हो गया। इसके बाद आज मंगलवार की शाम तक बिजली की सप्लाई बंद न होने के चलते एक श्रद्धालुओं से भरी बस लटकती तारों में फस गई। इसके बाद बस के कंडक्टर ने जब तारों को साइड पर करने के लिए बस के ऊपर चढ़ा तो वह बिजली की तारों में आ रहे करंट से झुलस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उक्त कंडक्टर को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि सोमवार की रात को एक तेज रफ्तार कर चालक बिजली के खंभे को हिट करके चला गया। जब सुबह आकर देखा तो खंबा टूटा हुआ था और तारे लटक रही थी। इसके बाद दुकानदारों द्वारा बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी कोई मुलाजिम ठीक करने नहीं आया।

इसके बाद आज शाम को वहां से एक बस गुजर रही थी जो बिजली की तारों में फंस गई। तो कंडक्टर ने उपर चढकर तारों को साइड करना चाह जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रात के मामले की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वही मौके पर पहुंचे थाना छह के जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की मॉडल टाउन गोल मार्केट के नजदीक एक कार चालक द्वारा बिजली के खंभे को हिट तोड़ दिया गया है। इसके बाद वहां से गुजर रही एक श्रद्धालुओं से भरी बस तारों की चपेट में आ गई। जिसमें बस के कंडक्टर को करंट लगा है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास का रास्ता बंद कर दिया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर समस्या को ठीक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *