जालंधर 16 अगस्त (ब्यूरो) : बीते दिन पहले वीरवार को जालंधर के शाहकोट के पास एक दर्दनाक हादसे में भाई को बहन राखी बांध वापिस जा रही बहन की सड़क हादसे में कार की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय कुलविंदर कौर के रुप में हुई है।
यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि एक्टिवा के परखच्चे तक उड़ गए।
जानकारी देते हुए मृतक के भांजे ने बताया की वह अपने भाई को राखी बांध कर वापिस घर जा रही थी। कि अपनी एक्टिवा से जब घर की और जा रही थी। तभी रास्ते में एक कार के साथ टक्कर हो गई।जिससे उसकी मामी कुमविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। मामले की जांच कर जो भी बनती करवाई हुई वह की जायेगी।