Zee पंजाब TV नेटवर्क (ब्यूरो) : दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें दो लोगो की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि करोड़ो की गाड़ी भी चकनाचूर होने के साथ जल गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार rolls royce phantom कार जोकि करीब 180 की स्पीड से जा रही थी। जिसका नं MH01 DJ 0001 कार जब एक्सप्रेस वे पर जा रही थी कि तभी वहां चल रहे काम के दौरान लगे जनरेटर के लिए डीजल लेकर गलत दिशा में आ टैंकर के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जहां rolls royce phantom कार में आग लग गई। वहीं टैंकर भी पलट गया। जिसमें टैंकर चालक रामप्रीत व सह चालक कुलदीप की मौत हो गई। और कार चालक तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।