Zee पंजाब TV नेटवर्क (ब्यूरो) : तमिलनाडु के मदुरै से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस आग से 8 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। कि सुबह करीब 5.15 बजे के करीब टूरिस्ट कोच में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही लग पाया है।
लेकिन सूत्रों की माने तो गैस सिलेंडर में धमाका होने के कारण यह आग लगी है।
आग लगने की वीडियो भी सामने आई है। कोच में आग लगने के दौरान एक ट्रेन भी पास से गुजर रही है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। जिसने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।