जालंधर 28 जनवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को जालंधर की देहात पुलिस द्वारा लूटपाट की वारदातें करने वाले पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पिछले लंबे समय से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस द्वारा 22 जनवरी को सूचना मिली थी कि थाना मेहतपुर के अंतर्गत आते गांव उद्दोवाल के पास दो व्यक्ति खड़े हुए हैं। जिनके पास जाकर जब उनकी तलाशी ली गई। तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। इनकी पहचान राजकुमार पुत्र सुचाराम और रोहित कुमार निवासी थाना शाहकोट के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में पिता पुत्र हैं। यह दोनों रात के समय में लोगों के घरों में घुस जहां चोरियां करते थे। इसके साथ ही लूटपाट भी करते थे। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से कुल तीन देशी पिस्तौल जोकि 30 और 32 बोर के हैं। इसके साथ ही 25 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
वही उनके पास से छह तोले सोना, एक स्मार्ट वॉच और जो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा इसे गहराई से पूछताछ की जा रही है।
