जालंधर 15 जनवरी (ब्यूरो) : बुधवार को जालंधर में सुबह के समय आज दयोल नगर के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के दयोल नगर के नजदीक लौरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे छुपे हुए है। जिसके बाद जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर छिपकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली भी लगी है। जबकि दूसरे ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया।
इन दोनो अपराधियों से 4 हथियार के साथ जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद की है।
वही इस मामले को लेकर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बर गैंग के सदस्य जालंधर के देवल नगर के नजदीक छिपे हुए हैं। पुलिस ने जब इनको पकड़ने की कोशिश की तो यह भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर पीछा कर इन्हे ब्लॉक कर जब पकड़ने की कोशिश करने लगे तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस की ओर से जब जवाबी फायरिंग की गई। तो इनके एक साथी को दो गोलियां लगी जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं दूसरे अपराधी ने जब भागने की कोशिश की तो उसे भी पुलिस ने धर दबोच लिया। इन दोनों की पहचान कपूरथला निवासी बलराज और जंडियाला निवासी पवन के रूप में हुई है।
