जालंधर 6 मार्च (ब्यूरो) : महानगर में आए दिन लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। जिसके चलते आज जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन श्मशान घाट के पास से आज एक मोटरसाइकिल सवार ने पहले उससे मोबाइल मांगा जिसके बाद वह उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। वहीं किशोर युवक ने हिम्मत दिखाते हुए भाग कर मोटरसाइकिल सवार का पीछा करते उसे पकड़ लिया ।मोटरसाइकिल सवार लुटेरा उसको घसीटता ले गया। बाइक सवार ने उसे रोड डिवाइडर पर तीन चक्कर तक घसीटता रहा।उक्त युवक के कई जगह से चोटिल भी हो गया। लेकिन उक्त किशोर युवक ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को नहीं छोड़ा।
वहीं जब इस सारे घटनाक्रम को एक कार चालक ने देखा तो उक्त कार चालक ने उसका पीछा कर उसे चीमा चौंक पर काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ खंभे से बांधकर जमकर छीतर परेड करी। उसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
