जालंधर 10 मार्च (ब्यूरो) : मीडिया क्लब एसोसिएशन की ओर से आज सीनियर पत्रकार गगन वालिया को प्रधान नियुक्त किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि आज प्रधान के नाम के ऐलान को लेकर आज सभी सदस्य एकत्रित हुए। जिसके बाद सभी मीडिया क्लब के पत्रकारों ने गगन वालिया को प्रधान बनाने पर मोहर लगाई।
जिसके बाद गगन वालिया को प्रधान नियुक्त करते हुए गले में पुष्प माला पहनाकर उन्हें प्रधान नियुक्ति किए जाने की बधाई दी। वहीं गगन वालिया के नाम का ऐलान होने के बाद अन्य एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों में खुशी की लहर छा गई। जिसके बाद उन्होंने मीडिया ग्रुप के जरिए गगन वालिया को प्रधान नियुक्त होने पर बधाई दी।
