जालंधर 16 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वही आज एक चोरी का मामला सामने आया है। टांडा अड्डा फाटक के नजदीक आज चार युवक एक एक्टिवा को चाबी लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। कि तभी वहां पर एक्टिवा मालिक ने उसे देख लिया। जिसके बाद उसके शोर मचाने पर लोगों ने चोरी कर रहे युवकों को धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने उक्त युवकों को पकड़ा एक युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जबकि तीन युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर उनके छित्तर परेड की।
एक्टिवा मालिक अमित ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा लगाकर पास ही में कुछ काम गया था। जिसके बाद जब वह वापिस आया तो एक युवक उसकी एक्टिवा को चाबी के जरिए खोल रहा था। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो आस पास के लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। लोगो ने बताया कि उनके पास एक बैग भी बरामद हुआ है। जब लोगों ने उक्त बैग की तलाशी ली तो उसमें से पलाश अन्य सामान बरामद हुआ है।
जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि यह चार युवक एक मोटरसाइकिल को मास्टर की से खोल रहे थे। कि तभी उनको इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया गया। एक युवक मौके से फरार हो गया जबकि तीन युवकों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।