बिहार की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री मोदी के प्रति देश का प्यार : इंजी. चंदन रखेजा

Featured JALANDHAR NATIONAL POLITICS ZEE PUNJAB TV

बिहार की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री मोदी के प्रति देश का प्यार : इंजी. चंदन रखेजा

जालंधर 15 वनवंबर (ब्यूरो) : बिहार विधानसभा चुनाव के आए ऐतिहासिक परिणामों पर भाजपा नेता एवं जालंधर सेंट्रल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने देशवासियों तथा बिहार की जनता को हार्दिक बधाई दी है।

इंजी. रखेजा ने कहा कि बिहार की जनता ने अपने निर्णय से यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर उनका अटूट विश्वास कायम है। उन्होंने इस जीत को देश की विकास यात्रा और सुशासन के प्रति जनता के समर्थन का प्रमाण बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए रखेजा ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव से पहले नफ़रत फैलाने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब दिया है। यह परिणाम दर्शाता है कि देश विभाजनकारी राजनीति को नकार चुका है और सकारात्मक विकास, राष्ट्रहित एवं मजबूत नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना चाहता है।

इंजी. रखेजा ने सभी प्रवासी भाइयों-बहनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी निष्ठा, विश्वास और प्रेम देश के विकास के नए आयाम तय करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार बिहार की प्रगति और उन्नति के लिए हर संभव कदम उठाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *