अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत भारत की आत्मनिर्भर नारी विषय पर करवाया कार्यक्रम,पढ़े
जालन्धर 28 अक्टूबर (ब्यूरो) : महानगर की अग्रणी ग़ैर सरकारी संगठन अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा हंस राज महिला महाविद्यालय विद्यालय के सहयोग से कॉलेज परिसर में महिला सशक्तिकरण प्रोजेक्ट के तहत ” भारत की आत्मनिर्भर नारी ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसकी मुख्यातिथि भारतीय सेना से लै॰ कर्नल दीपिका राठौड़ थी। उनका स्वागत मां भगवती के आशीर्वाद स्वरूप लाल चुनरी व फूलदान देकर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू व उनकी टीम ने किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हंस राज महिला महाविद्यालय विद्यालय की 12 छात्राओं ने भाग लिया और उन सभी छात्राओं ने भारत की आत्मनिर्भर नारी विषय पर अपने अपने विचार बड़ी अच्छी तरह प्रस्तुत किये। उस समय उनका आत्मविश्वास और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए हर शब्दों से उनमें कुछ ना कुछ समाज व देश के लिए करने की झलक स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी।

निर्णायक मंडल की प्रमुख ऐपीजे कॉलेज फार फाईन आर्ट्स की डा॰ नवजोत दयोल थी जबकि उनके साथ सहायकों मे दोआबा कॉलेज के जर्नलिज्म विभाग की प्रमुख डा॰ सिमरन सिद्धू पुआर व हंस राज कॉलेज की मैडम जीवन थी।

निर्णायक मंडल ने भारत,की आत्मनिर्भर नारी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय और को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

विचार गोष्ठी का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित करने से किया गया । प्रधानाचार्य डा॰ अजय सरीन ने मेहमानों का स्वागत किया और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी । उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमारी बेटियों को प्रत्येक कार्यों में निपुण होना भी आवश्यक है। जबकि आज की औरत इतनी सक्षम व आत्मनिर्भर है कि उसे हर प्रकार के कार्यों में महारत हासिल है।
अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने बताया कि अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन का वास्तविक उद्देश्य क्या है ,उन्होने कहा कि देश की जनता को समाज व देश के हित के लिए जागृत रखना और उन्हें अपने कर्तव्यों का एक अच्छे नागरिक होने के नाते निर्वाह करना। उन्होने कहा कि हम अपने अधिकारों की जानकारी होती है परन्तु हम अपने कर्तव्यों को भूल जाते है।
मुख्यातिथि लै॰ कर्नल दीपिका राठौड़ ने कहा कि आज मुझे छात्राओं के साथ मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे अपने छात्राकाल की याद ताजा हो गई है। उन्होने अपने जीवन के बारे में बताया कि वह राजस्थान से एक मध्यम वर्ग व परिवार से है और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा, लेकिन मैनें अपने पाँव किसी भी पड़ाव पर डगमगाने नहीं दिये। मैं हमेशा अपने आत्मविश्वास से बिना किसी की परवाह किए अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल रही। आज भारतीय सेना और यह वर्दी मेरा गौरव व अभिमान है। मैडम राठौड़ ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं देश की सीमाओं और अपने भारत देश की सेवा का गौरव हासिल है।
उन्होनें छात्राओं से भी आग्रह किया कि आप भी मेहनत करो और आगे बढ़ते रहो ,मुझे आपसे पूरी उम्मीद है कि सफलता आपको अवश्य मिलेगी। मेरी शुभकामनाए आप सभी के साथ है । अल्फ़ा महेंद्रू फाउंडेशन व हंस राज महिला महा विद्यालय की ओर से मुख्यातिथि लै॰ कर्नल दीपिका राठौड़, विशेषातिथि पविन्द्र बहल समाज सेवक श्री देवी तालाब मन्दिर के कोषाध्यक्ष , मैडम नीरज सैनी रिटायर्ड प्रिंसीपल, कुलजीत सिह रिटायर्ड डायरेक्टर पोस्टल अकाउंट्स को फूलदान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की डा॰ नवजोत दयोल, डा॰ सिमरन सिद्धू पुआर व मैडम जीवन ,डा॰ अंजना भाटिया,डा॰ अल्का शर्मा व डा॰ प्रोतिमा मंडोर को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज, वाईस चेयरमैन हर्ष महेन्द्रू, जन सम्पर्क अधिकारी परषोतम शर्मा, रजनीश गुप्ता, एडवोकेट जयपाल शर्मा, ललित मेहता व अन्य उपस्थित हुए।


