जालंधर : मौसम में बदलाव आते ही इस इलाके में आया यह जानवर, देखें वीडियो
जालंधर 11 अक्टूबर (ब्यूरो) : पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात के बाद मौसम में बदवाल आने से आस पास के इलाको में जंगलों से जानवर शहरों की और आना शुरू हो गए है। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में ज्यादा ठंड बढ़ने से कई जानवर जैसे 12 सिंघा,सांबर हिरण जैसे यह जानवर शहर की और आ जाते है।
वहीं आज जालंधर के गांव छोटे गेट में एक 12 सिंघा गांव में घुस गया। जिसके बाद जहां इलाके के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने लोगों की मदद के साथ उसको काबू किया गया। जिसके बाद वन विभाग उसे वहां से पकड़ कर ले गई।


