श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि:) का राज कुमार राजू को पंडाल सचिव और सुबोध शर्मा को बनाया कार्यकारिणी सदस्य,पढ़े
जालंधर 24 सितंबर (ब्यूरो) : 2 अक्टू को जहां पूरे देश भर में दशहरा पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाना है। वहीं जालंधर के साईं दास स्कूल में श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि:) की और से हर साल की तरह इस साल भी दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते कमेटी की और से राज कुमार राजू को पंडाल सचिव और सुबोध शर्मा को बनाया कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।


