जालंधर 17 दिसंबर (ब्यूरो) : बीते दिनों किसी पार्टी में ‘देसी कट्टा यूपी दा’ गाने पर पिस्तौल हराकर नाचना युवक को उस समय भारी पड़ गया।जब इस वीडियो के वायरल होने पर उक्त युवक पर मामला दर्ज हो गया।
मामला दर्ज होने के बाद जब थाना रामामंडी की पुलिस जब इस युवक मनीष गिल उर्फ मेशा को पकड़ने इसके घर गई। तो मनीष गिल अपने घर की छत फांद कर अन्य छत पर पहुंचा जहां से इसने गली में छलांग लगा दी। जब नीचे गिरा तो बस उसके बाद उसे उठा ही नहीं किया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। जहां पुलिस मुलाजिम भी तैनात है।
ठीक होने पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी दिखा कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।