श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल में हाजरी लगवा की सरबत के भले की अरदास
न्यूज नेटवर्क 6 सितंबर (ब्यूरो) : शनिवार को सिद्ध बाबा सोढ़ल जी के मेले का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से की गई। इस दौरान लाखों की तादाद में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा सोढ़ल जी का आशीर्वाद लिया। वही इस दौरान मंदिर में पहुंच सभी राजनीतिक पार्टियों के नजन भी पहुंचे।



इस मौके पर कांग्रेसी पार्षद और जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रधान पार्षद पवन कुमार, पार्षद बंटी नीलकंठ, पार्षद नीरज जस्सल, पार्षद विकास तलवार, पार्षद दिनेश, पार्षद हरप्रीत वालिया, पार्षद पति शालू जरेवाल, बब्बू नीलकंठ , पूर्व पार्षद बलबीर चंद, पूर्व पार्षद लखबीर बाजवा, पार्षद पति जगजीत जीता, बलबीर क्लेर,करनदीप, रवि बग्गा, करण वर्मा और अन्य श्रद्धालुओं ने पहुंच बाबा जी का आशीर्वाद लिया और सरबत के भले की अरदास भी की।


