घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर से गैस चोरी करते गिरोह का पर्दाफाश ,भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 19 (अगस्त) : पुलिस ने घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों से गैस चोरी कर अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई अंबाला कैंट के पटेल नगर के निकट स्थित एक मकान में की गई, जहां छापेमारी के दौरान गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 116 सिलेंडर जब्त किए हैं, जिनमें से कई घरेलू और कमर्शियल दोनों श्रेणी के थे। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मशीनों से सिलेंडरों की रीफिलिंग
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मकान में तीन मशीनें बरामद हुईं, जिनका उपयोग एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था। यह प्रक्रिया बेहद खतरनाक थी, क्योंकि इससे कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता था। गिरोह के सदस्य भरे हुए सिलेंडरों से करीब दो से तीन किलो गैस निकालकर अलग रखते और फिर सिलेंडर में इतना भार भर देते कि तौलने पर उपभोक्ता को कोई अंतर न लगे। इस तरह उपभोक्ता को भी धोखा दिया जाता और गैस की चोरी भी जारी रहती।

मौके से बरामदगी और गिरफ्तारी
मकान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सिलेंडरों के अलावा गैस ट्रांसफर करने वाली मशीनें, पाइप और अन्य उपकरण भी जब्त किए। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ा है, जबकि अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं, जो लंबे समय से यह कारोबार कर रहे थे।
उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर बड़ा खतरा
गैस सिलेंडरों से इस तरह छेड़छाड़ करना आम नागरिकों की जान के लिए बड़ा खतरा है। यदि गैस रिसाव होता, तो आसपास के पूरे इलाके में भयंकर हादसा हो सकता था। खासकर जिस इलाके में यह काम किया जा रहा था, वह रिहायशी इलाका है, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे में पुलिस की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
थाना प्रभारी का बयान
महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंद्र ने बताया कि सभी सिलेंडर जब्त कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। गिरोह के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी की गई गैस कहां बेची जाती थी और इसमें कितने लोग शामिल हैं। आशंका है कि यह नेटवर्क आसपास के जिलों तक फैला हो सकता है। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


