जालंधर : दिन दिहाड़े लैक्चरार के घर में हुई चोरी, देखें वीडियो

जालंधर 25 मार्च (ब्यूरो) : महानगर में चोरी और लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज बस्ती गुजा में दिन दिहाड़े चोरी हो गई। सुबह काम पर गई मां बेटी के घर में चोरों द्वारा धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात यह रही कि घर के में गेट और ऊपर सीडीओ के गेट में लोक तो लगे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।

घटना संबंधी परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी देते हुए घर की मालकिन स्वीटी ने बताया कि हम दोनों मां बेटी नौकरी करती है। आज भी सुबह रोजाना की तरह घर का गेट लगाकर काम पर गई थी। जब दोपहर को मेरी बेटी घर पर आई। जब उसने मेन गेट का ताला खोल अन्दर आई तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी से समान बाहर बिखरा पड़ा था। जब अलमारी के अंदर देखा तो लॉकर टूटा हुआ था। जिसके साथ ही उसमें रखे गहने व कैश गायब था। स्वीटी ने बताया कि चोर करीब 5 तोले सोना और 40 हजार के करीब कैश ले गए।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के एसएआई नीला राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हमें सूचना मिली थी की बस्ती गुंजा स्थित घर में चोरी हो गई है। इसके बाद मौके पर आकर देखा गया तो घर में रखी अलमारी के ताला तोड़ उसमें से करीब पांच तोले सोना और 40000 की करीब कैश ले गए। परिवार वालों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *