जालंधर 25 अगस्त (ब्यूरो) : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व कोंलेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। वहीं इसको लेकर विशेष रूप से जालंधर के जग्गू चौक के पास स्थित मशहूर सेवक धूप फैक्टरी पर इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बन गई है। यहां पर श्रीकृष्ण जी के भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जो इस पवित्र अवसर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी में जुटी हुई है।
https://www.facebook.com/share/v/ChzEiDHwMWhnHRsV/?mibextid=oFDknk
बातचीत करते हुए प्रिंस शर्मा और ऋषि शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए, उनकी दुकान पर भक्तों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का हर साल की तरह इस साल भी संभव प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए विशेष धूप, अगरबत्ती, माला, भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल के आकर्षक पोशाक और सजावट का सामान एक ही छत के नीचे यहां सब उपलब्ध कराया गया है।
इस पावन पर्व पर भक्तजनों की सभी मनोकामनाएं पूरी हों और उनका पर्व यादगार बने, इसी उद्देश्य से दुकान में हर वस्तु की विशेष देखरेख के साथ व्यवस्था की गई है। जन्माष्टमी की तैयारियों में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है और सेवक धूप फैक्टरी उनके लिए इस शुभ अवसर पर एक आदर्श स्थान साबित हो रहा है।
जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आने के साथ-साथ बाजारों में उत्साह का माहौल है और भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होते नजर आ रहे हैं।