जालंधर 6 सितंबर (ब्यूरो) : शुक्रवार को जालंधर के जेल चौक के पास स्थित बने राधा स्वामी सत्संग डेरे में आज ब्यास डेरा मुखी बाबा गुरदीप सिंह ढिल्लों व उतराधिकारी जसदीप सिंह गिल पहुंचे।
https://www.facebook.com/share/r/LZWU4HxYQqmKvJkh/?mibextid=oFDknk
बाबा जी के पहुंचने की खबर मिलते ही हजारों की तादात में संगंत पहुंची शुरू हो गई। उनके दर्शनों को लेकर भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला। बाबा जी के संगतों द्वारा दर्शन कर निहाल हो गए।
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-1.56.54-PM.jpeg)