अगर आप भी shadi.com ऐप के जरिए ढूंढ रहे है रिश्ता तो रहे स्तर्क,कहीं आपके साथ भी ना हो जाए ठगी,जाने क्या है पूरा मामला

जालंधर 11 दिसंबर (ब्यूरो) : अगर आपकी बेटी भी विदेश जाने की कि चाहवान है व सोशल मीडिया व shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल डालकर अपना जीवन साथी ढूंढ रही है तो यह खबर वह लड़कियां व उनके परिवार जरूर देख ले क्योंकि यह खबर उनके होश उड़ा देगी व हो सकता है यह ख़बर उन लड़कियों के लिए भी होश उड़ाने वाली होगी जो इस ठग व्यक्ति के जाल में आकर अपने लाखों रुपए इसे दे चुकी है वह अब तक क्यों को तो यह भी नहीं मालूम के वह इस ठग का शिकार हो चुके हैं।

 

गोराया पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को कनाडा सिटीजन बताकर shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल डालकर करीब 50 के करीब लड़कियों को अभी तक अपना ठगी का शिकार बना चुका है व उनके साथ शारीरिक संबंध भी बन चुका है यह लिस्ट अभी और लंबी होती जा रही है।

 

एस एच ओ गोराया सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें एक लड़की ने शिकायत दी थी कि उसके साथ एक युवक ने अपने आप को कैनेडा सिटीजन बताकर उसके साथ ठगी की है। इसके बाद एसएचओ गोराया सुखदेव सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ उक्त ठग को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने के बाद इससे पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद ही हैरानी जनक है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हरपाल सिंह उत्तर अंग्रेज सिंह वासी बेला थाना तल्लेवाल जिला बरनाला के रूप में हुई है जो लड़कियों को अपने अलग-अलग नाम बताता था वह shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल संदीप सिंह के नाम पर बनाई हुई थी जिसने अब तक 60 लाख रुपए की ठगी लड़कियों से अब तक कर ली है व इसके अलावा वरना कार, दो एप्पल के महंगे मोबाइल फोन, व अन्य सामान भी उनसे ले चुका है ।

 

जो लड़कियां इसके जाल में आई हैं उनमें से कोई असिस्टेंट मैनेजर कोई नर्स कोई इमीग्रेशन कोई प्रोफेसर तक है वह यह खुद विवाहित है जिसका डायवोर्स केस चल रहा है। इसके अलावा कनाडा का जाली वीजा जो सोशल साइड से इसने निकला हुआ था व कोविङ का सर्टिफिकेट, जाली आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है। आओ आपको भी सुनते हैं और क्या कुछ खुला से इससे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *