जालंधर 17 सितंबर (ब्यूरो) : कहते हैं घरों दुकानों में सीसीटीवी कैमरे झूठ लगवाएं की ताकि कभी कोई ऐसी वारदात या कोई ऐसी घटना हो जाए तो उसका पता चल सके। Cctv के माध्यम से ही आज एक युवक का मोटरसाइकिल चोरी होने से बच गया।
Video देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करे और पेज को Like, Follow And Share करें
https://www.facebook.com/share/r/121J34J63oHh9Y2r/?mibextid=oFDknk
महानगर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें जहां हमने का नाम नहीं ले रही। वही एक मामला जालंधर के लंबा पिंड इलाके से सामने आया है। जहां नकोदर से आए अपने रिश्तेदार के घर रुके एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल चुराने आया युवक नाकाम रह गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल मालिक आकाशदीप सिंह ने बताया कि वह नकोदर से जालंधर लंबा पिंड इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। कि उसने अपना मोटरसाइकिल घर के बाहर पार्क किया हुआ था।
तभी रात के करीब 1:00 बजे एक युवक उनके मोटरसाइकिल पर चाबी लगाकर खोलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब मोटरसाइकिल नहीं खुला तब वह वहां से निकल गया।
यह सब घर के अंदर बैठे आकाशदीप सीसीटीवी कैमरे में देख रहा था। जब उसने इस वारदात को अंजाम देते हुए युवक को देखा तो वह तुरंत घर के अंदर से बाहर आया। और उसे मोटरसाइकिल चोर को दबोच लिया। इसके बाद उसकी अच्छी तरह से छित्तर परेड कर के उसे पुलिस के हवाले कर दिया।