जालन्धर : MGN स्कूल के टीचरों व नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल पहुंचते ही लगाना पड़ गया धरना,जाने वजह

जालन्धर 3 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के अर्बन इस्टेट फेस 2 में स्थित MGN PUBLIC स्कूल उस समय हंगामा हो गया। जब स्कूल प्रबंधन की और से 2 टीचरो को निकाल दिया गया। जिसके बाद सभी टीचरों ने धरना लगा दिया।


जानकारी देते हुए स्कूल के टीचर राजीव ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन मेजर रॉय ने टीचरो का कोई भी इंक्रीमेंट नही लगाया है। जबकि हमारे कहने के बावजूद भी रोक दिया है। इसके साथ ही आज स्कूल प्रबंधक ने 7 टीचरो को भी सस्पेंड कर दिया है। जिसमे 2 टीचर नॉन टीचिंग के है। जिसके बाद स्कूल के सभी टीचरों ने स्कूल के बाहर धरना लगा दिया।


टीचरों ने काकी स्कूल प्रशासन हर साल स्टूडेंट से 9% फीसों में बढ़ोतरी करता है। जब हमारे इंक्रीमेंट की बात आती है। तो स्कूल प्रबंधक अपने नुकसान की बात करता है।


टीचरों ने कहा कि इस तरह का टीचरों के साथ बर्ताव हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसी के तहत आज उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष जारी कर धरना लगाया है। टीचरों ने आरोप लगाया है कि क्या स्कूल प्रशासन के पास हमारे वेतन देने के लिए अब पैसे नहीं है। जबकि हर साल स्कूल में बच्चों के फीस में बढ़ोतरी की जा रही है। तो ऐसे में हमें पैसे देने की बारी आई तो प्रशासन नुकसान में जाने की हमसे बाते करने लगा है। बता दें कि पहले टीचरों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन शुरू किया था। जिसके बाद अब वह वहां से उठकर मैनेजिंग डायरेक्टर के घर के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।

Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *