जालंधर 9 मार्च (ब्यूरो) : दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। हर साल महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में उन्हें सामान्य का अधिकार दिलाने के मकसद से यह दिन 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन उनकी मेहनत, समर्पण, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है। एक महिला अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। बावजूद इसके हर मुश्किलों को पार कर वह अपनी सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाती हैं।
शनिवार को जालंधर में Kota Classes की MD ने अपनी दोस्तो के साथ Womens Day मनाया। Is मौके पर MD पूजा गुप्ता ने अपनी दोस्तो को एक गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने केक भी कट किया।
इस मौके पर पूजा गुप्ता के साथ गुरप्रीत बैंस,एकता बंसल,निशा,अवनीत,अमरप्रीत कौर,रीना चढ्ढा, मनदीप कौर आदि उपस्थित थे।
