जालन्धर 13 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब भर में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते पूरे पंजाब भर के कई गांवों को खाली भी करवाया गया है। लेकिन अभी भी कई जगह लोगो को राहत नही मिल रही। जबकि प्रशासन से लेकर आर्मी भी रेस्क्यू कार्य मे लगे हुए है।
जालन्धर के लोहियां के गांव गिद्दपिण्डी में भी बाढ़ के कारण जहां पूरे गांव में पानी भरा हुआ है। वहीं गांव के शमशान घाट में भी पानी भरा हुआ है। जिसके चलते लोगो को संस्कार भी सड़क पर करना पड़ रहा है।
जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि उसके नानाजी मास्टर सोहनलाल जिनकी तबीयत एकदम से खराब हो गई थी। लेकिन पूरे गांव में बांध टूटने से पानी भरे हुए होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में नहीं ले जा पाए। इस कारण उनका देहांत हो गया। गांव में इस स्थिति मैं ना तो फोन का नेटवर्क आ रहा है और ना ही कोई मदद मिल रही है। गांव की सड़कें तो 15 फीट के करीब उनकी है लेकिन गांव नीचा होने के कारण ऐसे हालात बने हुए हैं। आज अपने नाना जी का संस्कार भी हमें सड़क की साइट पर जहां पर गांव का छप्पड़ होता था वहां पर करना पड़ रहा है।
जब उनसे पूछा गया कि प्रशासन की ओर से कोई मदद मिली है। तो उस पर उसने साफ कहा कि प्रशासन सिर्फ नाम का है काम का नहीं है।