जालंधर 20 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड इंडियन ऑयल डिपो के सामने कैंटर और सेना के ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें सेना के करीब 5 से 7 जवान घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए जालंधर कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा इतना भयानक था कि सेना के ट्रक के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं दूसरी और अन्य ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों ट्रक पाप की ओर से अमृतसर की ओर जा रहे थे। कि जब वह दोनों सूची पिंड के नजदीक पहुंचे तो यह हादसा हो गया। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के ट्रक को किस तरह से अन्य ट्रक पीछे की ओर साइड मारता दिखाई दे रहा है। इसके बाद सीना का ट्रक अपनी साइड छोड़ ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी साइड पर पहुंच जा रहा है।
