CII जालंधर जोन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का दूसरा मैच रेडियो सिटी चैलेंजर्स व यूनाइटेड स्ट्राइकर्स के बीच हुआ,पढ़े

जालंधर 13 मार्च (ब्यूरो) : सीआईआई जालंधर ज़ोन ने कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग 2025 का दूसरा मैच रेडियो सिटी चैलेंजर्स व यूनाइटेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। रेडियो सिटी चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 116 रन आल आउट हो गए।

 

यूनाइटेड स्ट्राइकर्स की टीम 15.1 ओवर में 69 रन्स पर आल आउट हो गए। रेडियो सिटी चैलेंजर्स ने ये मैच 47 रन से जीत कर अपने नाम किय। रेडियो सिटी चैलेंजर्स की ओर से सुरिंदर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। अनिल शर्मा को मैच ऑफ़ द मैच चुना गया अनिल शर्मा ने अपने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए ।

सीआईआई के कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग 2025 के सफल आयोजन में कैपिटल स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक, टाटा ब्लू स्कोप स्टील्स, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुखराज हर्बल, धर्म ट्रांस बेल्ट, जीएनए इंटरप्राइजेज, बेलको स्पोर्ट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

इस अवसर पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल मौजूद रही और कहा की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी हमेशा से खेलों और उद्योग जगत के विकास को प्रोत्साहित करती रही है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से कॉर्पोरेट जगत के लोग न केवल नेटवर्किंग करेंगे, बल्कि खेल भावना को भी आत्मसात करेंगे ।

 

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही है। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग को सशक्त बनाने का माध्यम भी है। हम सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह टूर्नामेंट उत्साह और खेल भावना से भरा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *