जालंधर 8 अगस्त (ब्यूरो) : गुरुवार को पेरिस में हुए 2024 ओलंपिक हॉकी मैच मैं भारत में फ्रांस को दो एक शहर आकर पदक हासिल किया है। भारत द्वारा इस मैच में दोनों गोल पंजाब के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं। जबकि स्पेन का एक गोल मार्को मारिलेस ने किया है। ओलंपिक 2024 में भारत ने हॉकी के इतिहास में 52 साल बाद लगातार दो मेडल जीते हैं।
इस ओलंपिक में इस ओलंपिक में भारत ने पेरिस को दो जीरो से हराकर जीत हासिल कर अपने देश का नाम रोशन किया है। वहीं दूसरी ओर इस मैच को लेकर सभी खिलाड़ियों के परिवार वाले परमात्मा से यही अरदास कर रहे थे कि मैच को बखूबी से जीत जाए। भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने बहुत ही सहनशीलता से इस मैच को खेल और भारत के नाम ब्रांच मेडल लिया।
वही जालंधर के रहने वाले सभी खिलाड़ियों के घर मैच जीतने के बाद खुशी का माहौल बना रहा। इस मैच को जीतने के कुछ ही समय बाद मीठापुर के रहने वाले मनदीप और मनप्रीत ने अपने परिवार को वीडियो कॉल कर इस जीत की बधाई दी। मनदीप और मनप्रीत के परिवार में मैच जीतने के बाद रिश्तेदारों से लेकर मोहल्ला निवासियों का जमावड़ा लगा रहा। सभी इस मैच को लेकर बहुत खुश थे। जालंधर और पंजाब में रहने वाले सभी खिलाड़ियों के परिवार वाले अब खिलाड़ियों के आने पर जश्न मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।