NHS हस्पताल में 5 से 10 सितंबर तक रोज़ सुबह 9से 2 बजे तक जनरल सर्जरी का फ़्री कैंप

HEALTH JALANDHAR

जालंधर 5 सितंबर (बृजेश शर्मा,गौरव बस्सी) : NHS हस्पताल में 5 से 10 सितंबर तक रोज़ सुबह 9से 2 बजे तक जनरल सर्जरी का फ़्री कैंप लगाया जा रहा है।इस कैंप में पिते की पथरी, बवासीर की व पेट की अन्य सभी तरह की बीमारियों का मुफ़्त चैकअप किया जाएगा व दूरबीन द्वारा व लेज़र द्वारा ऑपरेशन बहुत रियायती दरों पर किए जाएंगे।
सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर नरेंद्र पॉल, जिन्हें लेज़र वह दूरबीन के ऑपरेशनों का 12 साल का तजुर्बा है वह सभी मरीज़ों का चेकअप व ऑपरेशन करेंगे।
ग़ौरतलब बात ये है कि NHS हस्पताल का जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट लेटेस्ट लैप्रोस्कोपिक सिस्टम वह अडवांस लेज़र मशीनों से लैस है जिससे ये ऑपरेशन बहुत सूक्ष्मता से किया जा सकते हैं वे अच्छे परिणाम मिल रहे है
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल,डॉक्टर संदीप गोयल व डॉक्टर नवीन चित्कारा ने बताया कि NHS अस्पताल हमेशा से इस तरह की पब्लिक सेवा में अग्रसर रहा है और आगे भी ऐसे कैंप लगाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *