पंजाब में प्रवासियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : ललित बब्बू
जालंधर 18 सितंबर (ब्यूरो) : आज हिन्दू तालमेल कमेटी के पंजाब प्रधान ललित बब्बू ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा की पंजाब में कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रवासियों को डराने-धमकाने और “प्रवासी भगाओ” जैसी निंदनीय बातें फैलाई जा रही हैं। इससे प्रवासी भाइयों-बहनों और कामगार परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है।
पंजाब की उन्नति और विकास में प्रवासियों का योगदान किसी से छिपा नहीं है। चाहे वह खेत-खलिहान हों, उद्योग हों या रोज़मर्रा के कामकाज प्रवासी मज़दूरों और कामगारों ने अपनी मेहनत और लगन से पंजाब की तरक्की में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें असुरक्षित महसूस कराना न केवल अन्याय है बल्कि सामाजिक सौहार्द और संविधान के सिद्धांतों के भी खिलाफ़ है।
हमारी माँगें:
1. प्रवासी परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए।
2. “प्रवासी भगाओ” जैसी अफवाहें फैलाने वाले और माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर सख़्त कार्रवाई की जाए।
3. प्रवासियों को यह भरोसा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट संदेश जारी किया जाए कि वे पंजाब के बराबरी के नागरिक हैं और उनके हक़ व सम्मान की रक्षा की जाएगी।
4. प्रवासी कामगारों/परिवारों को किसी भी तरह की हिंसा या डर का सामना न करना पड़े, इसके लिए हेल्पलाइन और त्वरित कार्रवाई दल (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) नियुक्त की जाए।
हम आपसे निवेदन करते हैं कि प्रवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ। यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो हिन्दू तालमेल कमेटी प्रवासियों के हक़ में सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।


