समोसा Is Most important नहीं लाओगे तो मार खाओगे
न्यूज नेटवर्क 9 सितंबर (ब्यूरो) : वाह रे समोसा तूने यह क्या किया, समोसा जहां लोग इसे चाय के साथ स्वाद लेकर खाते हैं। लेकिन इस बार हंसी-खुशी प्यार का नहीं बल्कि झगड़े का कारण बन गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के भगवंतापुर गांव में समोसे को लेकर पति पत्नी में शुरू हुई नोकझोंक देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई।
आखिर क्यों हुई समोसे को लेकर लड़ाई
भगवन्तपुर गांव के निवासी शिवम की शादी हाल ही में संगीता से हुई थी। एक दिन पत्नी ने पति से गरमा-गरम समोसा लाने की फरमाइश कर दी । लेकिन शिवम के पास पैसे न होने के कारण नहीं वह समोसा नहीं ला पाया । बस इतनी सी बात ने तूल पकड़ लिया और झगड़ा मारपीट में बदल गया।
क्यों और कैसे हुई मारपीट
समोसा न मिलने से पत्नी ने गुस्से में अपने मायके वालों को बुला लिया। मायका परिवार ने बेटी के ससुराल में पहुंचते ही दामाद और उसके परिवार की बेल्ट व लात-घूंसों से पिटाई कर दी गई। मामला इतना बढ़ गया कि गांव में पंचायत बैठी, लेकिन वहां भी झगड़ा शांत नहीं हुआ और कई लोग घायल हो गए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। वीडियो में दोनों परिवार एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। गांव में लोग इस समोसा विवाद को सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना रहे हैं।
Social Media पर वीडियो वायरल होने पर लोगों के आए हंसी मजाक वाले msg’s
Social media पर वीडियो को देख users ने जमकर उड़ाया मजाक । एक ने लिखा “समोसा इज मोस्ट इंपॉर्टेंट, नहीं लाओगे तो मार खाओगे।” दूसरा यूजर लिखता है
“समोसा भी अब बवाल चीज बन गया है।” वहीं एक यूजर ने तंज कसा
“आजकल दामाद की वैल्यू समोसे से भी कम हो गई।”


